कंगना की ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी लुक
पिछली कई फिल्मों बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी ऐक्टिंग स्किल दिखाई है। लेकिन पिछले काफी समय से उनकी अगली फिल्म ‘मणिकर्णका: द क्वीन ऑफ झांसी’ काफी चर्चा में है। इस फिल्म में कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं। आज स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक में कंगना एक वीरांगना रानी के रूप में दिखाई दे रही हैं। पोस्टर में ऐसा लग रहा है जैसे कंगना लड़ाई की उद्धोषणा करते हुए दुश्मन पर हमला बोलने जा रही हों। साथ ही जैसा कि इतिहास में बताया जाता है उसी तरह कंगना की पीठ पर भी बच्चा बंधा हुआ दिख रहा है। फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, सोनू सूद, सुरेश ओबेरॉय और पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस फिल्म को क्रिस डायरेक्ट कर रहे हैं और जी स्टूडियोज इसे प्रड्यूस कर रहा है। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 में रिलीज होगी।