कंगना को एक बार फिर ‘मणिकर्णिका’ फिल्म को लेकर लगा झटका
अपने बेबाक बयानों और सख्त रवैये के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो ज़ी स्टूडियो के सुजय कुट्टी, जो फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के बिजनस हेड थे, उन्हें निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके निकलने की वजह है फिल्म में अब डांस मास्टर गणेश आचार्य द्वारा अंकिता लोखंडे और कंगना रनौत को लेकर एक गाना भी निर्देशित किया जाएगा। पहले फिल्म का बजट 70 करोड रुपए था, लेकिन उन्होंने फिल्म के कुछ सीन को दोबारा शूट करने की अनुमति दे दी थी। जिसके चलते फिल्म के बजट में और 30 करोड़ रुपए जुड़ गए। अब फिल्म का बजट बढ़कर 100 करोड़ हो गया। साथ ही फिल्म की शूटिंग अगले 10 दिनों में होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म में बड़े स्तर पर बदलाव की आशंका है। इस पूरे मामले में कंगना का बयान भी सामने आ गया है। कंगना की मानें तो फिल्म के बिजनेस हेड को निकाले जाने को फिल्म से जोड़ना कोई लॉजिक नहीं है और यह एक घटिया स्टोरी है। कंगना कहती हैं, ‘फिल्म के बिजनस हेड ने कुछ महीने पहले ही फिल्म छोड़ दी थी और इसकी वजह उनका आपसी मामला था। यह फिल्म एक स्टूडियो के अंतर्गत बन रही है, तो वह अपने कर्मचारी को निकलने के बजाय स्टूडियो वाले इस फिल्म को किसी और को भी बेच सकते हैं।’