कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में भारत
भारत कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में पहुंच गया है जिसका मुकाबला फाइनल में शनिवार को ईरान से होगा. भारत ने द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड को 73-20 से करारी शिकस्त दी. कबड्डी विश्व कप-2016 का खिताबी मुकाबला मौजूदा चैम्पियन भारत और ईरान के बीच होगा. फाइनल द एरेना बाय ट्रांसस्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा. एशियाई खेलों में दो बार रजत पदक जीतने वाली ईरानी टीम ने जहां पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 28-22 से हराया, वहीं मौजूदा विश्व चैम्पियन और मौजूदा एशियाई चैम्पियन भारत ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 73-20 के अंतर से रौंद दिया.