कभी 25 किलो था वजन अब बॉडी बिल्डिंग में बनी चैम्पियन
यूके की लड़की ने एक जानलेवा बीमारी को मात देकर पिछले हफ्ते बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप जीत ली। बीमारी के चलते 24 साल की इस लड़की निकाेला किंग का वजन घटकर 25 किलो रह गया था। लेकिन निकाेल ने हौसला बरकरार रखा। महज 18 महीने बाद बॉडी बना ली। अब पिछले ही हफ्ते उसने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कैटेगरी में चैम्पियनशिप जीती। ऐसी बीमारी जिसमें न भूख लगती है, न प्यास लगती है निकोला को 2011 में एनोरेक्जिया हो गया था। यह एक तरह का ईटिंग डिसऑर्डर है। इससे जूझ रहे मरीज को न भूख लगती है, न प्यास। निकोला ने छह हफ्तों से खाना बंद कर दिया था। साढ़े तीन हफ्तों से उन्हें पानी पीने की भी इच्छा नहीं हो रही थी। वजन घटकर 25 किलो पर आ चुका था। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। निकालो ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘ऐसे दो मौके आए जब डॉक्टर्स ने मेरे पैरेंट्स को कहा कि बेटी को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। मेरे ऑर्गन धीरे-धीरे खराब हो रहे थे। लेकिन अंत भला तो सब भला अब आप के सामने है मेरा यह जीवन |