कम बजट की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने कमाए 55 करोड़
बहुत ही कम बजट की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने अपने दूसरे हफ्ते में करीब 14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म ने अब तक 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को ओपनिंग वीकेंड में दिवाली की छुट्टियों का फायदा मिला लेकिन उसके बाद यह कुछ खास नहीं कर सकी। फिल्म के लिए आमिर खान का गेस्ट रोल फायदेमंद रहा। फिर भी मुंबई, दिल्ली, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों के मल्टिप्लेक्सेज में फिल्म का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा।