करन जौहर लॉन्च करेंगे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को !
सुहाना खान शाहरुख खान की बेटी को लेकर खबरें थीं कि करन जौहर उन्हें अपनी नयी फिल्मों में लॉन्च करेंगे। हालांकि अभी तक ऐसा तो हुआ नहीं लेकिन सुहाना ने अपना पहला मैग्जीन डेब्यू जरूर कर लिया है। उन्होंने पहला स्टनिंग फोटोशूट वोग के लिए कराया है। खास बात तो ये है कि मैगजीन के इस एडीशन को खुद शाहरुख ने लॉन्च किया है। शाहरुख ने ट्विटर पर कवरगर्ल बनीं सुहाना की मैगजीन की फोटो शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, दोबारा से बेटी को अपने हाथों उठा रहा हूं, थैंक्स वोग। गौरी ने भी सुहाना के फोटोशूट की पिक्चर्स और वीडियो शेयर किए। साथ ही मां गौरी खान ने कुछ महीने पहले ही एक इवेंट में सुहाना के फोटोशूट का खुलासा किया था उन्होंने बेटी के फोटोशूट की तारीफ करते हुए इसे ऑसम शूट बताया है और मैग्जीन को भी शुक्रिया कहा है। । उन्होंने कहा था, “सुहाना फिलहाल एक मैगजीन के फोटोशूट की तैयारियों में बिजी है। हालांकि, मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती।”