कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नही, जानिए ख़बर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। चुनाव आयोग के रूझानों के मुताबिक बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जनता दल सेक्युलर को 38 व अन्य को 02 सीटें रही है। विधानसभा चुनाव में जेडीएस को जहां किंगमेकर माना जा रहा था अब ऐसा लग रहा है कि उसकी जरूरत किसी भी पार्टी को नहीं होगी. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. बीजेपी को कर्नाटक में सत्ता से दूर बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान किया है। जेडीेएस ने भी कांग्रेस के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद मिल सकता है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमेश्वर जी को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है। कांग्रेस की तरफ से 20 जबकि जेडीएस की तरफ से 14 नेताओं को मंत्री पद देने पर समझौता हुआ है। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था। आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था।