‘कलंक’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर में , संजय दत्त
करण जौहर की फिल्म कलंक (Kalank) से एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे संजय दत्त | इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस वक्त करण जौहर और फिल्म के मेल स्टार्स अपना-अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कलंक में वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगे। पोस्टर्स आने के बाद संजय दत्त के लुक के भी काफी चर्चे हैं।जानकारी हो कि संजय दत्त फिल्म में बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। मजेदार बात है कि फिल्म में उनके किरदार के नाम का उनके पिता से बड़ा कनेक्शन है। अगर आपको नहीं पता तो हम बता देते हैं कि सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त था। बॉलिवुड में एंट्री के दौरान उन्होंने अपना नाम बलराज दत्त से बदलकर सुनील दत्त कर लिया था। दरअसल बॉलिवुड में उस वक्त बलराज साहनी काफी पॉप्युलर थे और सुनील दत्त नहीं चाहते थे कि लोग दोनों के नाम में कन्फ्यूज हों।