कल आईपीएल का पहले मैच, चेन्नै और मुंबई आमने-सामने होंगी
रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नै की टीम की चुनौती आसान नहीं होगी जिसका नेतृत्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं। चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे। मेहमान टीम अपनी धुर विरोधी टीम के खिलाफ मैच से आईपीएल की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही दो बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दर्शकों के भारी तादाद में पहुंचने की संभावना है। सीएसके टीम में इस बार मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह शामिल हैं जो इससे पहले 10 साल तक मुंबई की टीम में रहे हैं। मुंबई अपने कप्तान रोहित पर निर्भर करेगी जिन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम का अब तक खुलासा नहीं किया है लेकिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। रोहित साबित कर चुके हैं कि जब वह लय में होते हैं तो सीमित ओवर के प्रारूप में उन्हें कोई रोक नहीं सकता और वह अपना एवं अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पहले मुकाबले में एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे होंगे। दोनों ही टीमें पहले मुकाबले में कड़ा संघर्ष करेंगी और जो भी दबाव झेलने में सफल होगा, जीत उसी की होगी।