कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को संसद में नहीं जाने दिया : अमित शाह
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर डॉ. अंबेडकर के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़ी स्मृति स्थलों को कांग्रेस ने महत्व नहीं दिया, जबकि भाजपा ने उन स्थानों के संरक्षण के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम किया। उन्होंने कहा कि विकास का रास्ता गांव से होकर जाता है। जब तक गांव में अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा, तब तक भारत का विकास नहीं हो सकता। अंबेडकर जयंती पर हरिद्वार स्थित भेल के सेक्टर एक में समरसता सम्मेलन में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब जैसे महामानव के कारण की आज अखंड भारत बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊ में बाबा साहेब को श्रद्धांजिल देने गए। वहीं से उन्होंने 24 अप्रैल तक ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का नाम भले ही संक्षिप्त है, लेकिन यह एक बहुत बड़ा नारा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने समय में सर्वाेच्च शिक्षा प्रदान की। भाजपा व केंद्र सरकार ही उनके नारे को लेकर चल रही है। उन्होंने कहा ग्रामोदय के भारत उदय अभियान के तहत हर गांव तक योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। हर गांव में 2022 तक चैबीस घंटे बिजली पहुंचाने का हमने वादा किया है। जनधन योजना के माध्यम से 60 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाए। इससे पूर्व दोपहर करीब ढाई बजे वह भेल स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तरुण विजय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल महाराज, मेयर मनोज गर्ग, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, ज्वालापुर विधायक चंद्रशेखर भट्टे वाले, जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया।