कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की मजबूती के लिए करेगी कार्य
देहरादून। कांग्रेस पार्टी द्वारा उदयपुर राजस्थान में आयोजित 3 दिवसीय नव संकल्प शिविर के सफल आयोजन के उपरान्त लिये गये निर्णय के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर नव संकल्प घोषणा के क्रियान्वयन पर चर्चा एवं योजना बनाने हेतु 1 एवं 2 जून को राजधानी देहरादून में जीएमएस रोड स्थित चॉंद वालिया गार्डन में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय नव संकल्प घोषणा क्रियान्वयन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसी कार्यक्रम के तहत आज प्रथम दिन पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद विधायक, पूर्व विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिभाग किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पारिवारिक समारोह के कारण कार्यशाला में प्रतिभाग नहीं कर पाये। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र द्वारा अवगत कराया कि 1 से 3 जून तक उनके पैतृक गांव में प्रत्येक वर्ष पारिवारिक आयोजन किया जाता है जिसमें उनका पूरा परिवार एकत्रित होता है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि कार्यशाला में राजस्थान के उदयपुर में विगत दिनों आयोजित