कांटों वाले बाबा को हर कोई देख है दंग …
इलाहाबाद में कई साधु-संयासी और श्रद्धालु माघ मेले के दौरान डुबकी लगाने आते हैं। कुछ पुण्य कमाने के लिए तो कुछ पाप उतारने के लिए। लेकिन यहां पर एक बाबा काफी सुर्खियों में है जी हां कांटों की शैय्या पर लेटे एक बाबा को देखकर हर किसी के मुंह से आह शब्द निकल जाती है। कांटों पर सोने की सिद्धि प्राप्त कर चुके रामा बाबा को अब लोग कांटे वाले बाबा के नाम से जानने लगे हैं। आगरा के रहने वाले बाबा लक्ष्मण राम ने बताया, ”18 साल की उम्र में गलती से गौ हत्या हो गई थी, उसकी के बाद से इस तरह प्रायश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं।” ”दर्द होता है, लेकिन सहन कर लेता हूं। माघ और कुम्भ में हर साल यहां आता हूं। लोग जो चढ़ावा चढाते हैं, वो मथुरा में गायों की देख-रेख में इस्तेमाल करते हैं। साथ ही भंडारा वगैरा भी चलाते हैं।” ”इस बार 6 दिन पहले यहां आया हूं और मोनी अमावस्या पर अक्षयवट मार्ग पर पहले दिन कांटों की शैय्या पर लेटा हूं।” ”देश में जहां भी बड़ा धार्मिक आयोजन होता है। वहां मुख्य दिन जरुर जाता हूं।”