किडनी डोनर प्रत्यारोपण की सी.बी.आई. जांच हो : कांग्रेस
डेन्टल काॅलेज का अस्पताल लीज पर कैसे दिया गयाः सूर्यकांत धस्माना
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में एक डेन्टल काॅलेज के अस्पताल में चले किडनी डोनर-प्रत्यारोपण रैकेट की सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए। यह मांग आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने की। उन्होंने कहा कि अब तक की पुलिस कार्यवाही में आरोपी डाॅक्टर व उसी टीम के लोगों का पकड़ा जाना अच्छी बात है, किन्तु आश्चर्य की बात यह है कि जिस डेन्टल काॅलेज का यह अस्पताल है, अब तक उसके प्रबन्धकों से किसी ने यह नहीं पूछा कि डेन्टल काॅलेज का अस्पताल किन नियमों के तहत एक निजी संस्था को दूसरे प्रयोजनों के लिए लीज पर दिया गया जबकि डेन्टल काउन्सिल आॅफ इंडिया की नियमावली के अनुसार यह अस्पताल डेन्टल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए होना अनिवार्य होता है, तभी काॅलेज को मान्यता मिलती है। धस्माना ने कहा कि यह कैसे सम्भव है कि एक ही कैम्पस में चल रहे डेन्टल काॅलेज, अस्पताल व होस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को इस अस्पताल में चल रही गतिविधियों का कभी अहसास ही नहीं हुआ हो। धस्माना ने कहा कि इस पूरे प्रकरण और रैकेट का भण्डाफोड़ सी.बी.आई. जांच से ही हो सकता है और अभी तक डेन्टल काउन्सिल आॅफ इंडिया ने पूरे घटनाक्रम का संज्ञान क्यों नहीं लिया इसकी भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।