किताब के जरिए सोनू सूद प्रवासियों के सुख-दुख बाटेंगे, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए नायक बनकर सामने आए सोनू सूद अब अपने अनुभव किताब के माध्यम से लोगों के बीच साझा करेंगे।इस किताब के जरिए सोनू सूद प्रवासियों के सुख-दुख और उनसे होने वाली मुलाकात के दौरान अपने अनुभव साझा करेंगे।देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद पिछले कुछ महीनों में सोनू सूद देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले हजारों प्रवासियों को उनके घर पहुंचा चुके हैं।इस काम के लिए उनकी काफी सराहना भी हुई।इस किताब के बारे में सोनू का कहना है कि भगवान ने प्रवासियों की मदद के लिए मुझे जरिया बनाया।