किन किन सांसदों नेे नहीं दिया सम्पत्ति दायित्वोें का विवरण, जानिए खबर
114 सांसदों नेे ही दिया सम्पत्ति विवरण
देहरादून। देेश केे चुनाव में भ्रष्टाचार नियंत्रण तथा पारदर्शिता के कितनेे ही दावेे कियेे जायेे लेेकिन खुुद लोेक सभा सांसद भी इसके लियेे बनायेे कानूनोें का पालन नहीं कर रहेे हैैं। लोेकसभा केेे केेवल 114 सांसदोें ने ही निर्धारित समय सीमा के अन्दर अपना व अपनेे आश्रितोें का सम्पत्ति दायित्व विवरण लोेकसभा सचिवालय मेें दिया है जबकि 58 सांसदोें ने 21 फरवरी 2019 तक अपना सम्पत्ति-दायित्व विवरण नहीं दिया हैै। यह खुुलासा सूचना अधिकार केे अन्तर्गत लोेकसभा सचिवालय द्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना सेे हुुआ हैै। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन नेे लोक सभा सचिवालय केे लोेक सूूचना अधिकारी सेे लोेकसभा सदस्य (सम्पत्ति तथा दायित्वोें की घोेषणा) नियम 2014 केे अन्तर्गत सम्पत्ति तथा दायित्वों की घोेषणा करनेे व न करनेे वाले लोेकसभा सदस्यों की सूचना मांगी गयी थी। इसके उत्तर मेें लोेकसभा सचिवालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा 21 फरवरी 2019 तक 16वीं लोेकसभा केे सम्पत्ति व दायित्वोें की घोेषणा करनेे व न करनेे वालेे सदस्योें की सूचना उपलब्ध करायी गयी हैै। नदीम को उपलब्ध करायी गयी सूचना केे अनुुसार लोेकसभा केे 58 सदस्योें नेे 21 फरवरी 2019 तक अपनेे सम्पत्ति-दायित्वोें की घोेषणा नहीं की हैै। इसमेें भाजपा केे लोेकसभा सांसदोें में 3 सांसद कोेडरमा (झारखंड) सांसद डा0 रविन्द्र कुुमार राय, सहडौैल (मध्य प्रदेेश) सांसद ज्ञान सिंह, पालघर (महाराष्ट्र) सांसद राजेन्द्र् ढाइया गाबित तथा कांग्रेस केे 6 सांसद बहरामपुर (पश्चिमी बंगाल) सांसद अधीर रंजन चैैधरी, आसाम सेे सांसद बीरेेन सिंह इग्टी, कोझीकोड (केेरल) सांसद एम.के.राघवन, अमृृतसर (पंजाब) सांसद गुुरजीत सिंह आहुुजा, गुरदासपुुर (पंजाब) सांसद सुनील कुुमार जाखड़, अल्वर (राजस्थान) सांसद करन सिंह यादव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सम्पत्ति दायित्वों की घोषणा न करनेे वालेे सांसदोें मेें आप केे पंजाब सेे 3 सांसद डा0 धर्मवीरा गांधी, हरिन्दर सिंह खालसा, भगवंत मान शामिल है। समाजवादी पार्टी के उ0प्र0 सेे 4 सांसद अक्षय यादव, धर्मेन्द्र् यादव, नागेेन्द्र प्र्रताप सिंह पटेेल तथा प्रवीण कुमार निषाद, लोेक जनशक्ति पार्टी के बिहार सेे 4 सांसद बीना देेवी, चौधरी महबूब अली कैैसर, राम चन्द्र पासवान, रामकिशोेर सिंह, आर जे डी केे बिहार सेे दोे सांसद सरफराज आलम, शैैलेेष कुुमार तथा जेडीयू केे बिहार सेे दोे सांसद कौैशलेेन्द्र्र कुुमार तथा संतोेष कुुमार, शिरोेमणी अकाली दल केे पंजाब सेे दोे सांसद प्र्रेेम सिंह चंडुमाजरा तथा शेेर सिंह घुुबाया, झारखंड मुुक्ति मोर्चा के झारखंड से दो सांसद विजय कुुमार हंसदक, शिबू सोेरेेन, आॅल इंडिया तृृणमूल कांग्र्रेेस के पश्चिमी बंगाल सेे 4 सांसद डा0 उमा सारेेन, दसरथ त्रिकेे, पार्था प्र्रीतम राय तथा साजिद अहमद, वीजेेडी के उड़ीसा सेे 3 सांसद अर्का केेसरी देव, प्र्रोे0 प्र्रसन्ना कुमार पतासानी, डा0 प्रभास कुमार, सिंह शिवसेना केे महाराष्ट्र सेे दोे सांसद प्र्रो0 रविन्द्र्र विश्वनाथ गायकवाण तथा संजय हरिभाऊ जाधव तेेलगु देेशम पार्टी के आन्ध्र्र प्र्रदेेश सेे 6 सांसद निवास केेसिनानी, क्रिस्टप्पा निग्माला, कोेन्कला नारायण राव, मुुथामसेेट्टी निवास राव, जेे.सी. दिवाकर रेड्डी, डा0 निर्मली सिव प्र्रसाद, टी.आर.एस. के तेेलंगाना सेे 4 सांसद नागेश गोेदाम, डा0 बूूरा नरसईहा गौैड़़, दयाकर पसुुनूरी, भीमराव बसवन्ता राव पाटिल शामिल है।