किशोर कुमार को सहवाग ने किया याद
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग सोशल मीडिया पर निराले अंदाज में आते हैं। वह खास दिनों को अनोखे ढंग से मनाते हैं। इस बार वह टि्वटर पर महान गायक किशोर कुमार का जन्मदिन मना रहे हैं। और इस संदेश में भी सहवाग की स्टाइल नजर आती है। उन्होंने लिखा है, ‘जन्मदिन के मौके पर मैं अपने छुपे हुए बैटिंग पार्टनर को याद कर रहा हूं। सहवाग किशोर कुमार के बड़े फैन हैं। वह बल्लेबाजी करते समय किशोर कुमार के गाने गुनगुनाया करते थे। जब गेंदबाज रन-अप लेते थे तब वह किशोर कुमार को गुनगुनाया करते थे। सहवाग ने इसी वजह से किशोर कुमार को अपना ‘छुपा हुए बल्लेबाजी पार्टनर’ कहा है।





















