किसान का किरदार निभाएंगे सोनू सूद, जानिए खबर
मुम्बई | देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच फिल्ममेकर राज शाडिल्य ने अपनी नई फिल्म किसान का एलान कर दिया है।सोनू सूद फिल्म में किसान के किरदार में होंगे।ड्रीम गर्ल फिल्म का निर्देशन कर चुके राज शाडिल्य ने किसान फिल्म को लेकर कहा,’इसकी कहानी पहले से ही मेरे जेहन में थी।छह-आठ महीनों से काम चल रहा था,फिर किसानों से जुड़े नए मुद्दे फिल्म में जुड़ते चले गए।किसान के लिए हमें क्या करना चाहिए,वह हमारे देश के लिए कितने जरूरी हैं,वह सब कुछ कहानी,में होगा।’फिल्म में सोनू सूद को लेने की वजह बताते हुए राज कहते हैं कि वह देश के हीरो हैं।उनसे बेहतर यह किरदार कोई नही कर सकता था।निर्देशन से निर्माण में उतरे राज का मानना है,’ हर चीज का वक्त होता है, मैं कई कहानियां कहना चाहता हूं, जो निर्देशन में रहकर कह पाना मुश्किल था।’