किसी भी अवॉर्ड के लिए सम्मान नहीं मेरी नजर में, जानिए ख़बर
जॉन अब्राहम बीते वर्ष किसी भी अवॉर्ड समारोह में नजर नहीं आए। जब की अपने करियर के शुरुआती दिनों में तमाम कमर्शल अवॉर्ड फंक्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते और अवॉर्ड समारोह में डांस करते थे पर अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ के प्रमोशन के दौरान हुई बातचीत में जॉन ने कहा कि बीते साल के किसी भी अवॉर्ड समारोह में वह इसलिए नजर नहीं आए क्योंकि अब अवॉर्ड्स को लेकर उनके मन में जरा सा भी सम्मान नहीं बचा है। पिछले साल जॉन की दो फिल्में ‘परमाणु’ और ‘सत्यमेव जयते’ रिलीज़ हुई थीं। जवाब में जॉन कहते हैं, ‘मैं बिल्कुल भी अवॉर्ड्स का सम्मान नहीं करता हूं। मतलब आप कैसे एक अवॉर्ड इस तरह के नाम के साथ दे सकते हैं, जिसमें लिखा हो बेस्ट सोशल मीडिया इंटरनेट अवॉर्ड। मुझे याद नहीं किस अवॉर्ड में यह कैटिगरी बनाई गई थी, लेकिन इस तरह के सभी अवॉर्ड्स को लेकर मेरे मन में जीरो रिस्पेक्ट है, शायद नैशनल अवॉर्ड को छोड़कर किसी और पुरस्कार का सम्मान मैं नहीं करता हूं।’ ‘अवॉर्ड देने वाले भी जानते हैं कि मैं पुरस्कारों का सम्मान नहीं करता, इसलिए अब वह मुझे नॉमिनेट भी नहीं करते हैं। हमारी फिल्म परमाणु को किसी भी अवॉर्ड में कोई नॉमिनेशन नहीं मिला, हमें किसी ने भी इंटरटेन भी नहीं किया। क्योंकि मैं किसी भी अवॉर्ड की जरा सी भी रिस्पेक्ट नहीं करता हूं।’