कुछ खेल जरा हटके , जानिए खबर ….
खेल तो खेल होते है पर कुछ खेल ऐसे होते है जो खेल नहीं पर खेल का एक खेल है वैसे तो खेलों को हमेशा से ही मनोरंजन और समय काटने के लिए खेला जाता रहा है, जानकारी हो कि हर इंसान के भीतर कई जानवर भी रहते हैं और वे मौका पाकर उस इंसान से या तो बाहर आ जाना चाहते हैं या फिर हावी हो जाते हैं. खेल जिनकी शुरुआत कभी लोगों के बीच सौहार्द्र के प्रसार हेतु की गई थी. खेल जो कभी दुनिया के सारे देशों के लिए मिलन और उत्सव की सौगात लेकर आते थे. मगर समय बीतने के साथ-साथ कई खेल भी ख़ूनी होते गए. कई खेलों में तो हिंसा का बोलबाला इस कदर सिर चढ़ कर बोलने लगा कि लोगों को जान तक गंवा देनी पड़ी. तो देखिए एक नज़र दुनिया के उन ख़ूंखार खेलों को जिन्हें खेलना ख़तरे से खेलना है.
बुलफाइटिंग
कैल्सियो स्टोरिको
बुल रनिंग
मिक्सड मार्शल आर्ट