कुत्ते के चक्कर में पाल रहा था भालू
जिस तरह से एक व्यक्ति दो साल पहले दो छोटे कुत्तो पाला उनको बड़ा कर अपने लिए और उनके लिए सपने देखा उसी तरह उसका सपना भी धराशायी होने में समय नही लगा | व्यक्ति जिन कुत्तो को पाल रहा था उनकी शारीरिक संरचना में परिवर्तन होने लगा और उनकी भूख बहुत बढ़ गई | व्यक्ति को अजीब तो लगा पर उसने ध्यान नही दिया | एक दिन अपने गाव में वन्यजीव संरक्षण से सम्बंधित प्रदर्शनी में एशियाई काले भालू की फ़ोटो देखा उस किसान का चेहरा भय से सफेद हो गया | फोटो देखकर उसको समझ आ गया की वह जो कुत्ते पाल रहा है वह वही एशियाई भालू है | लेकिन किसान उससे बहुत प्यार करता था वह किसी को देना नही चाहता था पर पत्नी के समझाने पर स्थानीय पुलिस के माध्यम से उन भालुओं को वन्यजीव बचाव और पुनर्वास केंद्र में भेज दिया गया |