’कुशल उत्तराखण्ड’ एप डाउनलोड करे, कुशल कारीगरों की जानकारी पाए
’कुशल उत्तराखण्ड’ एप डाउनलोड करने पर राज्य के किसी भी हिस्से में प्लम्बर, इलैक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक सहित अन्य कुशल कारीगरों की जानकारी मिल जायेगी। इतना ही नहीं, इस एप से विभन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण भी हो जायेगा। कारीगर भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपना व्यवसाय बढ़ा सकते है। प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, ओमप्रकाश ने सर्वे चौक स्थित तकनीकी शिक्षा के प्रेक्षागृह में ’कुशल उत्तराखण्ड’ एप का शुभारम्भ किया। ओमप्रकाश ने स्किल डेवलपमेंट मिशन के दो दिवसीय वर्कशाप ’सिनर्जी’ का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत 35 सेक्टर में ट्रेनिंग देकर बेरोजगार युवको/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। इस वर्ष 10,000 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 3517 लोगों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराये गये है। इसके लिये कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सौन्दर्य, आतिथ्य, टेलीकॉम सहित विभिन्न सेवा प्रदाताओं से करार किया गया है। ग्यारह अन्य सेवा प्रदाताओं से गुरूवार को करार किया गया। वर्कशाप के बारे में बताया कि ऐसे विभाग जो कौशल विकास से जुड़े है, उन्हें एक प्लेटफार्म पर मिशन के तहत लाया गया है। मिशन निदेशक डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिये वर्कशाप का आयोजन किया गया है। मांग के अनुरूप कुशल मानव संसाधन तैयार करने के लिये विभिन्न विभागों के साथ सत्त समन्वय होते रहना चाहिए।