कुश्ती के जनक बने सुशील कुमार
भारत में जब भी खेल की बात होती है क्रिकेट सबसे ऊपर होता है. इस खेल को जहाँ पूरा देश पूजता है वहीं अन्य खेलो की दशा अपूजनीय है . देश के हर गली गुचे में क्रिकेट को लेकर लोगो के प्रति दीवानगी सातवे आसमान में रहता है लेकिन वहीं देश में अन्य खेलो का स्तर देश के सामने है . दशक दर दशक समय के साथ देश के अन्य खेलो के खिलाड़ियों द्वारा भारत का मान सम्मान बढ़ाना एक शुभ संकेत है , अगर बात कुश्ती की की जाय तो सुशील कुमार अपने दम पर इस खेल को देश में एक पहचान दिया .एक छोटे से ग़ाँव से इस मुकाम तक अपने और इस खेल कुश्ती को जिन उचाईयो तक पहुचाया ब्रांडेड खेल के खिलाड़ियों का कीमत सुशील कुमार के सामने शून्य के बारबार है .