केजरीवाल के सूरत कार्यक्रम पर गुजरात सरकार ने लगाई रोक !
गुजरात में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जुट गए हैं। इसी के मद्देनजर वह आज सुबह परिवार के साथ गुजरात पहुंचे, लेकिन उनके सूरत में होने वाले एक कार्यक्रम पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। केजरीवाल ने गुजरात पहुंचकर परिवार के साथ सोमनाथ मंदिर में पूजा की। इसके बाद वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सूरत में उनके प्रोग्राम पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। प्रोग्राम को रद्द किए जाने पर केजरीवाल ने कहा, ”सूरत यात्रा गुजरात की CM आनंदीबेन के इशारे पर ही रोकी गई। लोकतंत्र में ऐसा तो नहीं होना चाहिए।’’ केजरीवाल का 10 जुलाई को सूरत में एक प्रोग्राम होना था, जो अचानक रद्द कर दिया गया था।