केजरीवाल जेल से आये बाहर, किया हनुमान का दर्शन, जानिए खबर
नई दिल्ली | आज 11:30 बजे सुबह दिल्ली की प्राचीन हनुमान मंदिर में अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान के साथ केजरीवाल ने हनुमान जी का दर्शन किये | जानकारी हो कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी | केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है | पीठ ने कहा कि चुनावों से 48 घंटे पहले हम केजरीवाल को पर्याप्त समय दे रहे हैं | केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं है | लेकिन उन्हें दो जून को सरेंडर करना होगा | तिहाड़ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर ट्रायल कोर्ट गया | फिर ट्रायल कोर्ट में बेल बॉन्ड भरा गया, जिसके बाद ट्रायल कोर्ट रिलीज आर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजा गया. ट्रायल कोर्ट का रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद ही अरविंद केजरीवाल को जेल प्रशासन रिलीज किया | इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि ईडी दिल्ली के शराब घोटाले में आज ट्रायल कोर्ट में आबकारी नीति मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है | जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा कि आप लोगो के बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है | इस तानाशाह सरकार को हम सभी मिलकर हराएंगे |