केजरीवाल सरकार का 70 विधानसभा में स्वराज निधि
दिल्ली में केजरीवाल सरकार अपने एक और चुनावी वादे को पूरा कर अमल करना शुरु कर दिया है, स्वराज के तहत शासन प्रक्रिया में आम लोगों को फैसले लेने के अधिकार देने के मकसद से मोहल्ला सभा शुरु किया गया है, पिछले साल बजट में दिल्ली सरकार ने प्रयोग के तौर पर 11 विधानसभा क्षेत्रों में स्वराज निधि के तहत प्रत्येक विधानसभा के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। अब इस बार दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में इसे लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी कर लिया है। दिल्ली सरकार द्वारा आने वाले बजट में मोहल्ला सभा पर सबसे अधिक फोकस रहेगा। विदित हो की पिछले 4 महीने से दिल्ली में मेंपिंग की एक्सरसाइज को लेकर मोहल्ला सभा चल रही थी, जिसमें करीब 3100 मोहल्ला सभाओं का रोलमैप पूरी हो चुकी है। जानकारी अनुसार जल्द ही मोहल्ला सभाओं का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा और इस पर अगले 2 से 3 सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी होगा।
Great job AAP, Ak,
You can only do these kind of Noble Jobs, Pls keep it up,