केजरीवाल सरकार ने 425 करोड़ का प्रोजेक्ट 300 करोड़ में ही किया पूरा
देश में किसी भी सरकारी प्रोजेक्ट को पूरा करने में जो बजट पास होता है उससे कही अधिक बजट की माँग होने लगती है पर इस सिस्टम पर ब्रेक लगाते हुए दिल्ली सरकार द्वारा प्रोजेक्ट पर बजट से भी कम रूपये में प्रोजेक्ट को पूरा कर कारनामा किया जा रहा है | विदित हो की केजरीवाल सरकार इसके पहले कम बजट से ‘मुहल्ला क्लीनिक’ के द्वारा जनता को स्वास्थ्य की सुविधाये मुहैया कराई हुई है | अब दिल्ली सरकार ने फिर से कमाल करते हुए 425 करोड़ का प्रोजेक्ट 300 करोड़ में किया पूरा किया | यह भारत के इतिहास में दूसरी बार हुआ | मंगोलपुरी से मुबारकपुर चौक तक के एलिवेटेड रोड का निर्माण सिंगल पियर टेक्नोलॉजी के द्वारा किया गया जिससे सरकार को 125 करोड़ रुपयों से अधिक की बचत हुई है | इससे पहले आज़ादपुरी प्रेमबरी फ्लाईओवर के काम में भी दिल्ली सरकार ने 100 करोड़ रुपयों की बचत की थी | यह तभी मुमकिन हो सकता है जब भ्रस्टाचार पर लगाम लग सके जिसे दिल्ली सरकार द्वारा पूरा किया गया |