केदारधाम में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था से यात्री खुश
रुद्रप्रयाग। इस बार केदारधाम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंध की गई है। धाम के चारों ओर क्विक रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है, जो यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही धाम की निगरानी भी कर रही है। ऐसे में देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं में पुलिस प्रशासन के प्रति अच्छा संदेश जा रहा है। केदारधाम में जहां जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं फैल साबित हुई हैं, वहीं पुलिस प्रशासन की जमकर तारिफ की जा रही है। चैबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात जवान यात्रियों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। इस बार पुलिस ने केदारधाम की व्यवस्था मजबूत की है। यह पहली बार हुआ है जब केदार मंदिर के चारों ओर पुलिस कर्मी एके 47 और बुलेट पु्रफ जैकेट में तैनात किये गये हैं। जो थोड़ी सी भी गड़बड़ी होने पर व्यवस्था को संभाल लेंगे। वर्षों से मांग उठती रही है कि केदारधाम की व्यवस्था के लिए शासन और सरकार चिंतित नहीं है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और केदार मंदिर की सुरक्षा को स्वयं बाबा के भरोसे छोड़ा गया है। ऐसे में श्रद्धालुआंे में हर समय डर बना रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा की पहल से अब बाबा केदार के साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा कड़ी निगरानी के घेरे में है। मंदिर परिसर में क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। चार कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल के पास 5 एके 47 उपलब्ध कराई गई है। जो चैबिसों घंटें मंदिर की सुरक्षा में मुस्तैद हैं। व्यवस्था के लिए हर दो घंटे में रोटेशन पर ड्यूटी बदली जा रही है। इस व्यवस्था से यात्री भी खुश नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही केदारनाथ में यात्रा सीजन के मध्येनजर पुलिस चैकी में दो एसआई तैनात किए गए हैं, जबकि 14 कांस्टेबल, दो लेडी कांस्टेबल, चार फायरमैन, चार होमगार्ड, एक हेड आॅपरेटर नियुक्त किया गया है। साथ हीएसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों का भी मानना है कि धाम की व्यवस्था अलग तरीके से होनी चाहिए। कहा कि केदारधाम की अपनी एक महता है। पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है। यात्रियों और धाम की सुरक्षा के लिए इन पुलिस कर्मियों की तैनाती गई है। बताया कि दो स्थाई चैकियां गौरीकुंड और केदारनाथ में हैं, जबकि जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा में अस्थाई चैकियां बनाई हैं। इसके साथ ही एसडीआरफ के जवानों की तैनाती भी की गई है। वीआईपी ड्यूटी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक को तैनात किया जाता है। एसपी मीणा ने बताया कि धाम और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुई है।