केदारनाथ आपदा : डीएनए रिपोर्ट के लिए परिजन नही कर रहे संपर्क
देहरादून। 2013 की केदारनाथ आपदा के 836 मृतकों का पुलिस ने हैदराबाद की लैब से डीएनए टेस्ट कराया था, जिसमें 192 मृतकों के परिजनों ने भी डीएनए टेस्ट के लिए अपने सैंपल दिये थे। डीएनए टेस्ट को कराने में पुलिस के करीब 83 लाख रुपये खर्च हुए हैं। पुलिस ने धनराशि देने के लिए शासन को पत्र लिखा है। आश्चर्य की बात यह है कि फिलहाल कोई भी परिजन डीएनए रिपोर्ट के लिए संपर्क नही कर रहा है। रामसिंह मीणा एडीजी प्रशासन का कहना है कि शासन को धनराशि के लिए कई बार पत्र लिखा जा चुका है। मगर शासन से अभी कोई जबाव नहीं मिला है। उनका कहना है कि पुलिस अभी भी इस बात का इंताजार कर रही है कि अगर कोई भी परिजन डीएनए रिपोर्ट की जांच के लिए आते हैं तो पुलिस रिपोर्ट की जांच कराने को तैयार है। फिलहाल उनका कहना है कि पुलिस ने आपदा के सभी मृतकों का वैरीफिकेशन कराया था। जिसके आधार पर परिजनों को मृतक का डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए थे। पुलिस का कहना है कि यही वजह है अब लोग डीएनए रिपोर्ट के लिए नहीं आ रहे हैं और ना ही वे डीएनए रिपोर्ट की जांच कराना चाहते हैं। फिलहाल पुलिस सभी 836 आपदा के मृतकों की रिपोर्ट को लेकर काफी संजीदा है। उनका कहना है कि पुलिस अभी भी इस बात का इंतजार कर रही है कि अगर कोई परिजन किसी तरह की रिपोर्ट डीएनए के बार में चाहते हैं तो पुलिस उसे उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।