“केदारनाथ” के बाद आशुतोष की फिल्म में सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की जल्दी ही एक और फिल्म शुरू हो सकती है। खबर मिली है कि आशुतोष गोवारिका ने अपने निर्देशन में शुरू होने ता रही इस नई फिल्म के लिए सारा अली खान से संपर्क किया है और पहले दौर की बातचीत को सफल बताया गया है। इस बातचीत में आशुतोष ने अपनी नई फिल्म की कहानी का आइडिया सारा अली खान और उनकी टीम के साथ शेयर किया और उनको सकरात्मक प्रतिक्रिया मिली है। आशुतोष गोवारिकर अपने लेखकों के साथ फिल्म का पहला ड्राफट तैयार करने सारा की टीम से फिर संपर्क करेंगे। सारा अली खान की लांचिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ का निर्माण जारी है। आशुतोष गोवारिकर की पिछली फिल्म मोहेंजो दारो थी, जिसमें मुख्य भूमिका में ऋमि रोशन और पूजा हेगडे थीं और फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर बुरी तरह असफल रही। आशुतोष की नई फिल्म के प्रोजेक्ट को लेकर एक और संकेत मिला है कि इस फिल्म में बतौर हीरो कास्ट करने के लिए उनकी बातचीत अर्जुन कपूर के साथ हो रही है। अगर बात जम गई, तो अर्जुन कपूर और सारा अली खान की जोडी पहली बार परदे पर होगी।






















Good News very nice