केदारनाथ में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार सभी सुरक्षित
आज सुबह गुप्तकाशी से सामान लेकर केदारनाथ आ रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर MI-17 क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे। एक को हल्की चोट आई है, अन्य सभी सुरक्षित हैं। हेलिकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह बड़ा हादसा होते बाल-बाल बचा। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर एमआई 17 क्रैश हो गया। सूचना पाकर डीएम भी केदारनाथ पहुंचे। पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल हेलिकॉप्टर के क्रैश होने का कारण नहीं पता लग पाया है। हेलिकॉप्टर हैलीपेड में पहुंचने से 60 मीटर पहले क्रैश हुआ है। हेलिकॉप्टर में पुनर्निर्माण का सामान गुप्तकाशी से ला रहा था। बताया गया कि सेकेंड सेटल में यह हादसा हुआ है। बता दें कि केदारनाथ आपदा के दौरान 2013 में भी एक हेलिकॉप्टर एमआई 17 क्रैश हुआ था। तब हादसे में आठ लोगों की जान गई थी। उसके बाद 18 मई 2017 को भी केदारनाथ में इंडोकॉप्टर कंपनी का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर रपट गया था। अब मंगलवार को हुए हादसे के बाद से प्रशासन में हड़कंप है और इसके कारणों की जांच की जा रही है।