केवल कन्या इंटर कॉलेज ने की एक अच्छी पहल, जानिये खबर
मंगलौर। आपकी लाडली स्कूल पहुंची या नहीं, स्कूल से छुट्टी किस समय हुई इसका मैसेज अभिभावकों को मिल जाएगा। मंगलौर के केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज ने भी इसकी शुरूआत कर दी है। मंगलौर के केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रबंधक डॉ. रविन्द्र कपूर ने कहा कि देहात क्षेत्र के अभिभावक अभी तक बेटियों के स्कूल पहुंचने को लेकर चिंतित रहते हैं। उनकी बेटियों के प्रति ¨चता जायज भी है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन अभिभावकों की ¨चता को दूर करने के लिए कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत कॉलेज में दो स्मार्ट गेट लगाए जा रहे हैं। इन गेट से होकर ही छात्राएं स्कूल पहुंचेगी और छुट्टी होने पर वापस इसी गेट से आना होगा। गेट पास होते ही अभिभावक के मोबाइल फोन पर छात्रा के आने-जाने का मैसेज पहुंच जाएगा। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सविता वत्स ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर चल रही योजना को सार्थक करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि अभिभावक चाहेंगे तो उनको एक डिवाइस भी दी जाएगी। इससे वह छात्रा के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस मौके पर डॉ. सुरेश सैनी, सहायक प्रबंधक गुलशन अरोड़ा, अजयकांत आदि मौजूद रहे।