कैंसर से जूझते हुए सोनाली बेंद्रे पढ़ रही है ये किताब
बॉलिवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का न्यू यॉर्क के एक अस्पताल में इलाज जारी है। ट्रीटमेंट के बीच ही वह दूसरी ऐक्टिविटीज में भी खुद को एंगेज किए हुए हैं। सोनाली बेंद्रे बड़े ही जिंदादिल अंदाज में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सामना कर रही हैं। वह कभी लोकल मार्केट घूमने चली जाती हैं तो कभी बुक स्टोर में समय बिताती हैं। इस दौरान की तस्वीर वह अपने फैन्स के साथ भी शेयर करती हैं। सोनाली ने एक बार फिर ऐसी ही एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में वह एक किताब हाथ में लिए दिख रही हैं। इस किताब का नाम ‘A Gentleman in Moscow’ है बुक को पकड़े सोनाली बेंद्रे खुश नजर आ रही हैं। फोटो के साथ ऐक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘आज #ReadABookDay है और इस दिन को सेलिब्रेट करने का #SBC के लिए नई बुक का ऐलान करने से बेहतर तरीका भला क्या हो सकता है। रूस के बैकग्राउंड पर सेट इस हिस्टॉरिकल फिक्शन किताब का नाम अ जेंटलमैन इन मॉस्को है, जिसे अमोर टॉल्स ने लिखा है। कहानी काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है मैं इसे पढ़ने का इंतजार नहीं कर सकती।