कैलाश अस्पताल देगा मोटापे की समस्या से मुक्ति, जानिये खबर
देहरादून। यदि आप मोटापे की वजह से परेशान हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। देहरादून के कैलाश हास्पिटल में दूरबीन द्वारा मोटापा कम करने की अत्याधुनिक सुरक्षित सर्जरी उपलब्ध है। इस हास्पिटल में अभी कुछ दिनों पूर्व एक 115 वर्षीय युवती का मोटापा कम करने का सफल आप्रेशन किया गया, इस आपे्रशन के बाद युवती का वजन 40 किलो कम हो गया। कैलाश हाॅस्पिटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा व वरिष्ठ चिकित्सक डा. विशाल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस हास्पिटल में मोटापा कम करने की अत्याधुनिक सुरक्षित सर्जरी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कहा कि मोटापा एक विश्वव्यापी बीमारी है, इसे आधुनिक तनावपूर्ण जीवनशैली, गलत खाने की आदतों और शारीरिक व्यायाम की कमी ने जन्म दिया। मोटापे के कारण इंसान के कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। मोटापे के कारण हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह टाइप-2, जोड़ांे का दर्द, अवसाद, कैंसर जैसी बीमारियांे से जूझना पड़ता है। अमेरिका, चीन और भारत मोटापे की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मोटापा ही हृदय रोग का महत्वपूर्ण कारण है। बैरिएट्रिक और मैटाबोलिक सर्जरी एक क्रांतिकारी तकनीक है, जिसके द्वारा मोटापे पर विजय प्राप्त की जा सकती है। सह सुरक्षित, बेदाग व लागत प्रभावी समाधान है। 95 प्रतिशत मधुमेह के रोगियों में सर्जरी के पश्चात मुधमेह का निराकरण हो जाता है और इंसुलिन व मधुमेह की दवाओं की आवश्यकता खत्म हो जाती है। हरदय रोगियो, उच्च रक्तचाप और गठिया में बैरिएट्रिक सर्जरी के महत्वपूर्ण लाभ देखे गए हैं। कैलाश हास्पिटल देहरादून में अब यह अत्याधुनिक सुरक्षित सर्जरी उपलब्ध है। कैलाश अस्पताल की बैरिएट्रिक सर्जरी टीम इस सर्जरी को विश्वस्तरीय मानकों का ध्यान में रखते हुए करती है।