कॉकटेल पार्टी हुई तो नहीं करूंगी शादी : दुल्हन
ऋषिकेश | मातृशक्ति लगातार समाज में शराब के चलन को रोकने के लिए रूद्र रूप किये हुए है । एक ओर जहां प्रदेशभर में शराब ठेकों के विरोध को महिलाएं लामबंद हैं तो वहीं शादी-समारोह के अवसर पर शराब परोसने की परंपरा को तोड़ने में वह अहम भूमिका निभा रही हैं। तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक दुल्हन ने ऐसा ही एक सराहनीय कदम उठाया। मेहंदी की रस्म के दौरान परोसी जाने वाली शराब का विरोध कर साधारण तरीके से विवाह समारोह संपन्न कराने की जिद पर अड़ यह दुल्हन क्षेत्र में मिसाल बन गई है। दुल्हन ने यह तक कह दिया कि शराब परोसी गई तो वह शादी ही नहीं करेगी। दरअसल, श्यामपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक विवाह से पूर्व मेहंदी की रस्म बिना कॉकटेल पार्टी के संपन्न हुई। विवाह-समारोह वाले एक परिवार ने श्यामपुर स्थित गुलजार फार्म में ऐन मौके पर कॉकटेल पार्टी को न कहने का निर्णय ले लिया, कॉकटेल का विरोध दुल्हन ने कड़े शब्दों में किया।