कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक समय बेचते थे दुपट्टे, जानिए खबर
मुम्बई | कपिल शर्मा कॉमेडी किंग तो है ही लेकिन बहुत कम लोगो को मालूम है कि वह संघर्ष और हौसलें के भी किंग रहे है एक समय समय ऐसा था जब कपिल शर्मा के पास अपनी बहन की शादी करवाने तक की पैसे नहीं थे। परिवार को सपोर्ट करने के लिए कपिल दुपट्टे तक बेचा करते थे। कपिल ने इटरव्यू में कहा था, “जब कैंसर से पिता की मृत्यु हो गई तो मम्मी चाहती थीं कि मैं उनकी जगह नौकरी करूं। मम्मी कहती थीं कि तेरे आगे तरक्की के काफी चांस हैं। लेकिन मैंने कहा कि मेरा नौकरी करने का मन नहीं करता। मैं बॉम्बे चला जाऊंगा, खुद का गुजारा तो कर ही लूंगा।” अंत मे वह एक दो कॉमेडी शो में प्रतिभाग किया और वह प्रतियोगिता जीते भी फिर मुड़कर के वह नही देखे अपने जीवन मे आगे बढ़ते रहे और लोगो को हसाते रहे |