कोरोना काल के दौरान विरेन्द्र सिंह रावत ने साईकिल से की 1545 किलोमीटर दूरी तय,जानिए खबर
देहरादून | एक बार फिर उत्तराखंड की शान, खेल जगत का हीरो 51 साल का जवान युवा विरेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, 7 इंटरनेशनल,23 नेशनल और 21 स्टेट अवार्ड से सम्मानित, उत्तराखंड आन्दोलनकारी खेलो के विकास के लिए जीवन समर्पित, देहरादून फुटबाल अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष, हेड कोच, प्रसिद्ध खिलाडी, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी ने अप्रैल 15 से लेकर 10 जून तक 56 दिन मे 1545 किलोमीटर चल कर अपनी फिटनेस का लोहा मनाया रावत सुबह 5 बजे से लेकर रोज थानो, ऋषिकेश, हरिद्वार, मालदेवता, सी एम हाउस गढ़ी कैंट, मसूरी आदि समस्त स्थानों पऱ साईकिल भी चलाते थे और उस दौरान रक्तदान भी किया, पुलिस ड्यूटी कर रहे कर्मठ कर्मचारियों को जूस भी पिलाया, पत्रकारों की मदद की,गरीबो को राशन भी प्रदान की, अपनी देहरादून फुटबाल अकादमी के 295 खिलाड़ियों की फीस भी माफ की, आवारा जानवर कुत्ते, गाय को खाना भी खिलाया और साथ साथ समाज सेवा के साथ अपनी फिटनेस भी गयी रावत ने सोशल मीडिया, अख़बार, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से भी जागरूक किया की कोरोना काल मे तनाव मुक्त रहे, सुबह 5 बजे उठे गुनगुना पानी पिये तेल मालिश करे पुरे शरीर की, हल्दी का दूध पिए, तोरी, लौकी, करेला, भिंडी, हरा पते की सब्जी सुबह खूब खाए, फल इतियादि खाए एक दूसरे की मदत करे, इंसानियत और भाईचारा रखे रावत ने पिछले साल भी यही कार्य किए थे 15 मार्च 2020 से सितंबर 2020 तक और साईकिल से 1845 किलोमीटर का सफर तय किया था और आज भी 15 साल के युवा की तरह जोश है समय का सदपयोग करते रहे, समाज सेवा करते रहे , रावत ने कहा की अपना इलाज घर पऱ रहकर ही करे कोरोना से डरे नहीं उसे भगाये हर जाति हिंदू मुस्लिम, सिख ईसाई, गढ़वाली, कुमाउनी, गोर्खाली आदि समस्त जाति के लोग एक दूसरे का होसलाअफजाई करे सभी के काम धंधे बंद है बेरोजगारी चरम सीमा पर है लेकिन घबराय नहीं धीरे धीरे सब ठीक होगा आप जीवित रहेंगे तो सब कुछ हो जाएगा अपना, अपने परिवार, अपने रिस्तेदार, अपने पड़ोसी और समाज का ध्यान रखे |