कोरोना महामारी में देवदूत बनी आयुष्मान योजना
आयुष्मान भारत के 3 साल पूरे
देहरादून | केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 23 सितम्बर को आज 3 वर्ष पूरे हुए है | इन तीन वर्षों में आम जन के लिए आयुष्मान कार्ड “आयुष्मान भवः” का वरदान देता आ रहा है | जहाँ ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जीवन मे अमृत के समान मददगार साबित हो रही है वहीं बुरे वक्त का सच्चा साथी भी है | कोरोना काल के समय मे देवदूत से कम नही रहा है आयुष्मान योजना | उत्तराखंड में 2700 से अधिक कोरोना संक्रमितों का आयुष्मान के तहत मुफ्त उपचार हुआ | उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयास से इस योजना से आम जन को इलाज के रूप में आसानी से सुविधा मिल रही है |