कौन बनेगा करोड़पति शो अंतिम पड़ाव में ….
मुंबई। ‘ कौन बनेगा करोड़पति’ छोटे परदे पर टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है लेकिन जानकारी हो की अमिताभ बच्चन के गेम शो नवें सीज़न का इसी अक्टूबर में अंत हो सकता है क्योंकि ख़बर है कि केबीसी की जगह तीन नए शो शुरू होने जा रहे हैं। हालांकि चैनल या निर्माता की तरफ़ से फिलहाल इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है कि केबीसी 9 का सीज़न ख़त्म किया जा रहा है लेकिन सूत्रों के मुताबिक 23 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति का आखिरी एपिसोड पेश किया जाएगा। बच्चन का ये शो अभी सोमवार से शुक्रवार तक रात नौ बजे से प्रसारित होता है। सूत्रों के मुताबिक नए स्लॉट के तहत रात नौ बजे ‘ रिश्ता लिखेंगे हम नया ‘ शुरू होगा। ये शो विवादस्पद ‘ पहरेदार पिया की ‘ को नए सिरे से पेश कर बनाया गया शो है। चैनल पर साढ़े नौ के स्लॉट में एक नया शो शुरू होगा, जिसका नाम हासिल है। ज़ायेद खान इस शो के जरिये टीवी की दुनिया में आ रहे हैं। रात दस का समय भी एक नए शो को दिया गया है। इसका नाम – ‘एक दीवाना था’ है। यह एक रोमांटिक हॉरर शो होगा। बच्चन के केबीसी ने इस बार छोटे परदे पर धूम मचा रखी है और ताज़ा टीआरपी रेटिंग्स में शो सलमान खान के बिग बॉस11 और अक्षय कुमार के द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज को मीलों पीछे छोड़ दिया।