क्रिकेट में अम्पायर द्वारा खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेजने का नियम लागू
आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में कुछ नए बदलाव किए हैं। 28 सितंबर से होने वाले सभी इंटरनेशनल मैचों पर यह नियम लागू हो जाएंगे। ये बदलाव बैट की मोटाई, प्लेयर को मैदान से बाहर भेजने, कैच लेने, रन आउट करने और DRS से जुड़े हुए हैं। नियमों में बदलाव के बाद इनका सबसे पहला असर साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के अलावा पाकिस्तान-श्रीलंका टेस्ट सीरीज पर पड़ेगा। वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज पुराने रूल्स के हिसाब से खेली जाने वाली आखिरी सीरीज होगी। नियमों में हुए नए बदलाव के बाद अब अंपायर किसी प्लेयर को मैदान पर हिंसक बर्ताव करने पर बाकी बचे मैच से बाहर भी कर सकता है। नए बदलाव के बाद इस तरह के आचरण को लेवल 4 का अपराध माना जाएगा। ये सारे बदलाव क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने किए हैं। क्रिकेट के नियमों में बदलाव की ये सिफारिशें बीते साल दिसंबर में एमसीसी ने की थीं, इसके लिए मुंबई में एक मीटिंग हुई थी।