क्षय रोग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देहरादून | आज क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही सम्प्लीमेंट फ़ूड वितरण का कार्यक्रम देहरादून में आयोजन किया गया |हंस कल्चरल सेंटर के सहयोग से आज देहरादून में टी बी एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड व नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र द्वारा इस क्षेत्र के विभिन्न लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया व उस के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा क्षय रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूकता कार्यक्रम कर रोगों के बारे में बनी प्रचार प्रसार सामग्री वितरित भी की गई वही हंस कल्चरल,नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र व टी बी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इस कार्यक्रम में भागीदारी कर रोगियों को खाद्य पदार्थ व उनके रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सामान भी वितरित किये गए | इस आयोजन में 85 मरीजों को यह लाभ प्रदान किया गया | टी बी एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड महा सचिव पूनम किमोठी ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड के अन्य स्थानों पर संचालित किया जा रहा है |आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान डॉक्टर विजय कुमार नौटियाल,वृहस्पति कौटियाल अल्पना शर्मा के साथ कई लोग उपस्थित थे |