खाना बर्बाद ना करे असहाय एवम् जरूरतमंद को खिलाये
देहरादून। अपने सपने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर खाना बर्बाद ना करने को लेकर समाज को एक सन्देश के रूप में दिया उन्होंने कहा कि खाना को बर्बाद ना कर उसे असहाय एवम् जरूरतमंद लोगों को खिलाएं। अरुण ने कहा समाज में ऐसे तपके के लोग भी है जिनको एक वक्त का खाना नहीं प्राप्त हो पाता है और वह भूखे ही रह जाते है साथ ही समाज के दूसरी तरफ ऐसे लोग भी है जो बचे हुए खाने को फेक देते है। विदित हो कि आज भी हमारे देश मे भूख की वजह से मौत होने की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में इनकी मदद करे साथ ही बचे हुए खाने को न फेक जरूरतमन्द दे | विदित हो कि अपने सपने संस्था तीन वर्षों से देहरादून में भूख – “हर पेट मे रोटी ” नामक अभियान चला रही है जागरूकता के तहत लोगो को खाना बर्बाद ना कर असहाय एवम जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने की अपील करती आ रही है साथ ही संस्था के सदस्य देहरादून के कुछ रेस्टोरेंट एवम हॉस्टलों से बचे हुए खाने को एकत्रित कर सड़क के फुटपाथ पर जरूरतमंद भूखे सो रहे लोगों को खाना खिलाने का कार्य करती आ रही है |