खिलाड़ी चहल ने धनश्री से रचाई सगाई , जानिए खबर
नई दिल्ली (खेल कोना) | गुरुग्राम के भारतीय गेंदबाज युजवेन्द्रा सिंह चहल ने शनिवार को मुंबई में पेशे से डेंटिस्ट,युट्यूबल और कोरियोग्राफर धन्त्री वर्मा से रोका कर लिया।यह जानकारी चहल ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने प्रशंसकों को दी। युजवेन्द्रा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि दोनों परिवारों ने हां कह दी है। रोका सेरेमनी की तस्वीरों के साथ इस पोस्ट पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। गुरुग्राम के साउथ सिटी वन निवासी चहल के पिता केके चहल ने बताया कि धनश्री मुंबई बेस्ड डेंटिस्ट है। शनिवार को उन्हें देखने के लिए मुंबई पहुंचे युजवेन्द्रा के परिवार वालो ने रोका सेरेमनी कर दी।पिता केके चहल ने बताया कि वे सिर्फ लड़की देखने की औपचारिकता के लिए मुंबई गए थे और फिर वहीं पर रोका कर दिया गया जिसके बाद फोटो खींची गई है और युजवेन्द्रा ने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
सचिन तेंदुलकर दी बधाई लिखा ,’दोनों को नई पारी के लिए बधाई’
केके चहल के मुताबिक,फिलहाल सगाई या शादी की कोई तिथि तय नहीं हुई है। वह बीसीसीआइ से अवकाश व आइपीएल से समय मिलने के बाद ही तय की जाएगी। इस बीच,दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा,’दोनों को नई पारी के लिए बधाई।’