खेल में सपने संजोए जरूरतमंद बच्चे खेल दिवस पर हुए खुश, जानिए खबर
देहरादून | आज खेल दिवस पर सुभाषनगर देहरादून में जरूरतमंद बच्चों के सपने को आगे बढाते हुए स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड ( देहरादून) चैप्टर द्वारा निशानेबाज़ी में अपना सपना देख रहे जरूरतमंद बच्चों के लिए एक “हौसलें” रूपी प्रतियोगिता का आयोजन किया | इस आयोजन में जरूरतमंद बच्चों में अजय, देवानंद, बबिता, भरत, कृष्णा, मोहित, दीपक, चाँदनी, कामनी, नीलम आदि ने प्रतिभाग किया |
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवानंद, द्वितीय स्थान बबिता, तृतीय स्थान अजय ने प्राप्त किये | विजेता रहे बच्चों को कोच अक्षय आनंद एवं अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हर्ष चौहान द्वारा पुरस्कृत किया गया | इस आयोजन पर स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रमनप्रीत कौर ने कहा कि खेल में ऐसे जरूरतमंद बच्चों के सपने भी पूरे होने चाहिए बस इनको एक राह देने की जरूरत है जो स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन निरन्तर कर रही है |
इस अवसर पर स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के राज्य सलाहकार अरुण कुमार यादव ने कहा कि समाज खेल के हर क्षेत्र में जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के मदद को आगे आये | इस अवसर के अंत मे ऑनलाइन द्वारा स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव नमन भारद्वाज ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं बधाई देते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अपने सपने संस्था एवं अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरीटेबल ट्रस्ट एवं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किए | इस आयोजन में ऑनलाइन माध्यम से स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव नमन भारद्वाज , स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रमनप्रीत कौर , स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के राज्य सलाहकार अरुण कुमार यादव , कोच अक्षय आनंद एवं अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हर्ष चौहान, अपने सपने संस्था के उपसचिव विकास चौहान आदि लोग उपस्थित रहे |