गरीबों की बकाया पेंशन हुई जारी, जानिए खबर
जनसंघर्ष मोर्चा के प्रयासों से जारी हुई बकाया पेंशन
विकासनगर | जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के कई जनपदों के वृद्वावस्था, विकलांग व विधवा पेंशनधारक विभागीय लापरवाही एवं सी0बी0एस0 बैंकों में विभाग द्वारा बिना सूचना खाता खोलने के कारण अपनी कई वर्षों की अवशेष पेंशन को लेकर परेशान थे। मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा किये गये प्रयास के उपरान्त निदेशक, समाज कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश के समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारियों को अवशेष पेंशन भुगतान किये जाने के निर्देश 25.04.2019 को दिये थे, जिसके क्रम में जनपद देहरादून के जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवशेष पेंशन की धनराशि 35721249.00 रू0 जारी कर दी गयी। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा बिना सूचना पेंशनधारकों के सी0बी0एस0 युक्त बैंकों में खाते खोले गये तथा जानकारी के अभाव में पेंशनधारक पेंशन आहरित नहीं कर पाये थे। उक्त के उपरान्त बैंकों द्वारा इस प्रकार के पंेशनधारकों की 3.57 की धनराशि समर्पित कर वापस विभाग को भेज दी गयी थी। मोर्चा के प्रयास के उपरान्त सभी पेंशनधारकों की बकाया पेंशन जारी हो चुकी है। यह मोर्चा की बहुत बड़ी जीत है। पत्रकार वार्ता में मौ0 असद, प्रवीण शर्मा पीन्नी, सुशील भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।