गर्लफ्रेंड न जा पाए मुंबई इस लिए भेजा था प्लेन हाईजैक का झूठा मेल
हैदराबाद टास्क फोर्स ने मुंबई पुलिस को प्लेन हाईजैक का झूठा मेल भेजने वाले 32 साल के बिजनसमैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह मेल 15 अप्रैल को भेजा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने यह झूठा मेल इसलिए भेजा था ताकि उसकी गर्लफ्रेंड अपनी मुंबई की ट्रिप कैंसल कर दे।आरोपी की पहचान एम वी कृष्णा के रूप में हुई है। कृष्णा मियापुर हैदराबाद का एक ट्रांसपोर्ट बिजनसमैन है। आरोपी शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है।कृष्णा के पास इस सब के लिए पैसा नहीं था, इसलिए उसने चेन्नै से मुंबई तक का फेक टिकट बनाकर महिला को भेज दिया। इसके बाद उसने मुंबई पुलिस को झूठा मेल कर बताया कि करीब 6 लोग प्लेन हाइजैक करने की प्लालिंग कर रहे हैं। ये लोग मुंबई, हैदराबाद और चेन्नै एयरपोर्ट पर सक्रिय हैं।पुलिस ने बताया कि कृष्णा चाहता था कि उसकी गर्लफ्रेंड एयरपोर्ट पर न जाए। यह मेल आने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी इंटरनैशनल एयरपोर्ट्स को 24 घंटे के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया था।