गर्व : पहलवान बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य पदक
देहरादून | पहलवान बजरंग पुनिया ने आखिरकार देश को एक और कांस्य पदक दिला ही दिया | दूसरे गेम में डेढ मिनट का खेल खत्म होने के बाद बजरंग ने जबरदस्त आक्रमण किया। दो टेक डाउन के बाद तीन अंक मिले। आखिरी 30 सेकेंड में फिर दो अंक पूनिया को मिले। गट रेंज असफल हुआ, लेकिन आखिरकार बजरंग की जीत। 8-0 से एकतरफा अंदाज में मारा मैदान।