गांव चुडियाला में कैबिनेट के अहम फैसले
उत्तराखंड सरकार द्वारा गांव चुडियाला में हो रही कैबिनेट की बैठक में लिया गया अहम फैसले, जो निम्नवत है :
1- 100 करोड़ अतरिक्त किसानो के नुक्सान के लिए रिलीज किये जायेंगे।
2- गन्ना किसानो के बकाया भुगतान के लिये 32 करोड़ रूपये दिए जायेंगे।
3- तराई बीज निगम के लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि राखी जायेगी।
4- छुटमलपुर से लगे हुवे क्षेत्र को औधोगिक दृष्टि से विकसित किया जायेगा।
5- डॉ कलाम की सोच को पूरा करने के लिए उत्तराखंड में नगरीय क्षेत्रो की भांति ग्रामीण क्षेत्रो को भी विकसित किया जायेगा।
6- सैनिको के वन रैंक वन पेंशन पर जो भी फैसला केंद्र सरकार लेती है वही राज्य सरकार लागु करेगी साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स को भी राज्य सरकार वन रैंक वन पेंशन का लाभ देगी।
7- आंदोलनकारियों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के सम्बन्ध में जल्द ही बिल लाया जायेगा।
8- चार धाम यात्रा में आये 6 लाख यात्रियों की सुरक्षा के साथ अब राज्य सरकार का टारगेट 11 लाख लोगो को सुरक्षित यात्रा करा सके इसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिए जायेंगे।
9- 341 पर्वतीय और 11 मैदानी ग्रामो को आपदा से सुरक्षित करने के लिये योजना बनायीं जायेगी।
10- राज्य गठन के पूर्व जो सुविधा पूर्व राज्य मंत्रियो और मंत्रियो को मिलती थी वही दी जाएँगी राज्य गठन के बाद की सभी सुविधा बंद कर दी जाएँगी।
11- आँगन बॉडी में 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद उनके कल्याण के लिये एक उचित धनराशि राखी जायेगी।
12- प्रांतीय रक्षक दल में 10 फीसदी महिलाओ को आरक्षण दिया जायेगा।
13- देहरादून में सस्ता भोजन देने के लिए इंद्रामा योजना शुरू की जायेगी इसके लिए घंटाघर कॉम्प्लेक्स पर भोजनालय खोला जायेगा।
14- वित्तीय संसाधनों को कैसे बकाया जाये इस पर भी कई निर्णय लिये गए ताकि राज्य की आये बढाई जा सके।
15- भगवानपुर क्षेत्र को विकशित करने के लिये ड्रेनेज सिस्टेम को ठीक करने के लिए 26 करोड़ रूपये रिलीज किये गए है।
16- रमसा के आंदोलित कर्मचारियों को राज्य सरकार जल्द ही शिक्षा विभाग के कालेजो में आऊट सोर्सिंग के माध्यम से रखेगी।
17- राज्य में फिल्म निति बनेगी साथ ही फिल्म विकास परिषद बनेगा।
18- उत्तराखंड की भासा में फिल्म बनाने पर फिल्म को टैक्स फ्री रखा जायेगा।
19- सिडकुल क्षेत्रो में आस पास के ग्रामो में आ रही समस्याओ को दूर करने के लिए बजट की व्यवस्था की जायेगी।
20- रक्षा बंधन के अवसर पर सभी बहने अपने भाइयो को पेड लगाने के लिए पौधे उपहार स्वरूप् देगी जिसके लिए पौधे सरकार उपलब्ध कराएगी।
21- बेनामी संपत्ति को जब्त करने के लिए बनेगा अधिनियम
22- सचिवालय में काम की अवधि 10 से 5.30 होगी महीने के दूसरे और चैथे शनिवार को रहेगा अवकाश।
23-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए अहम फैसला,यूपी 1997 की नियमावली के अनुसार मिलेंगी सुविधाएँ।
24-चारधाम यात्रा को लेकर राज्य कैबिनेट ने दिए निर्देश, यात्रा सीजन में 11 लाख श्रद्धालुओं का लक्ष्य।