गाजीपुर में गांव माढुपुर आज भी अपनी पहचान को मोहताज, जानिए खबर
गाजीपुर | गाजीपुर में मोहम्मदाबाद तहसील के 2497 की आबादी वाला गांव माढुपुर की अपनी कोई पहचान नहीं है। सरकारी दस्तावेज,डाकघर,मानचित्र, खतौनी,इंतखाब,किसान वही समेत तमाम जगह गांव का आधिकारिक नाम नजर नहीं आता। गांव को 2011 तक माढुपुर नाम से जानते थे लेकिन 2011 की जनगणना में जिम्मेदारों ने ऐसी गलती की गांव के युवा आज भी भुगतान कर रहे है इसकी | विदिति हो कि आजादी से पहले और बाद में लगातार अपनी भागीदारी निभाने माढुपुर गांव गूगल के नक्शे से गायब है। गांव के लोग नौ साल से अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं।सरकारी योजनाएं मुंह चिढ़ाकर लौटती जा रही है। ग्रामीण के पास न ही आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड है और न ही शौचालय। यहां युवा आय जाती और मूलनिवास प्रमाण पत्र भी अपने गांव के नाम से नहीं बनवा पा रहे हैं। यानी जिस गांव में रहते हैं वहां का पता नहीं लिखते बल्कि पड़ोसी गांव ही उनकी पहचान बन गया है।