गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर काम करेगा कोर इंटरनेशनल स्कूल
देहरादून। आज युवाओ को अच्छी शिक्षा की आवश्यकता है, इसे देखते हुए लोकेश जैन, विरेश जैन एंव गौरव जैन ने हरिद्वार रोड स्थित हर्रावाला में कोर पब्लिक स्कूल का शुरुआत की। स्कूल में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 4 तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनके खेल के प्रति रूचि बढ़ाएगे। शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान हर्रावाला स्थित कोर इंटरनेशनल स्कूल का बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एंव कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात शिक्षको एंव अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज प्राइवेट स्कूल बच्चों पर किताबो का इतना बोझ डाल देते है कि जिससे उन्हें पढ़ाई का खौफ भी हो जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा को रूचिकर बनाने की आवश्यकता हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र मे एक मिसाल के रूप में उभरेगा। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के लिए कोर इंटरनेशन स्कूल का यह प्रयास अच्छा है बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल की भी सुविधा होने से उनके लिए शिक्षा बोझ नहीं रहेगी। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के प्रयास की बात कहीं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के संस्थापक लोकेश जैन, विरेश जैन, गौरव जैन ने संयुक्त बयान में कहा कि यह एक प्रयास है जिससे छोटे बच्चो एंव उनके माता पिता पर शिक्षा के प्रति दबाव न बने। अभिभावकों की जेबो को काटने का काम न करने व बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रयासरत रहेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल का क्रिकेटर युवराज की कंपनी र्स्पोटी बीन के साथ समझौता हुआ है जिसके माध्यम से खेल से सबंधित सभी सामान र्स्पोटी बीन से स्कूल में लाए जाएगी। चाहे वह बास्केट बॉल, लॉन टेनिस हो, क्रिकेट हो, बेडमिटंन हो सभी खेलो के सामान यहां उपलब्ध हो सकेगे। स्कूल में शिक्षकों को 1/15 बच्चो का रखा गया है जिससे बच्चो को उचित शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। कार्यक्रम के दौरान जैन मिलन के अध्यक्ष राजीव जैन को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल का मकसद बच्चो को क्वालिटी एजुकेशन पर बल दिया जाएगा। इस दौरान सभी शिक्षिकाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में रीना बिस्ट, अनुराधा, रूपाली, निहारिका, नीना जैन, प्रिंयका रावत समेत अन्य शिक्षिका एंव अभिभावक मौजूद रहे।