‘गोलमाल अगेन’ की कमाई 150 करोड़ पार
फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने में कामयाब हुई। विदित हो की हफ्ते भर पहले रिलीज हुई यह फिल्म अपने 9 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से यह साबित कर दिया है कि कामयाबी का यह सफर यहीं नहीं रुकने वाला है। फिल्म ने कुल मिलाकर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, गोलमाल अगेन बॉक्स ऑफिस पर तेजी से बढ़ते हुए अपने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को लगभग 7 करोड़, शनिवार को करीब 11 करोड़ के साथ कुल मिलाकर लगभग 18 करोड़ की कमाई की। कुल कमाई की बात करें तो देशभर में अब तक फिल्म ने 153.94 करोड़ की कमाई कर ली है।